कोविड वैक्सीन उत्सव में लोगों ने उत्साह से कराया टीकाकरण

News Publisher  

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: कोविड 19 की वैश्विक महामारी के प्रकोप से बचने के लिए जहां हर कोई शासन की गाइड लाइन का अनुपालन कर रहा है, तो वहीं कोविड वैक्सीन लगवाने को भी लोगों में विशेष उत्साह बनता दिख रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर ने सभी को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है और आज पूरा देश इस महामारी से परेशान है। रात्रि में कर्फ्यू को लेकर जहां लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं सामाजिक दूरी, मास्क व सेनेटाइजर का भी प्रयोग किया जा रहा है। जिससे कि वैश्विक महामारी से बचाव हो सकें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और नगर के प्रमुख चैराहों व सार्वजनिक स्थानों पर भी मास्क चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते आमजन भी जागरूक हो रहे है, जिसमें वह मास्क, सेनेटाइजर व सामाजिक दूरी का पूरी तरह प्रयोग कर रहे है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा 11 से 14 अप्रैल तक कोविड 19 की वैश्विक महामारी का टीकाकरण अभियान चलाया हुआ है, जिसको लेकर सरकार द्वारा गाइड लाइन भी जारी की गयी है। समस्त प्राथमिक चिकित्सालयों, प्राथमिक सेवा केन्द्रों व चिकित्सालयों में निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। आज नगर में विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 की वैश्विक महामारी का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण कराने को लेकर आज लोगों में भी उत्साह दिखायी दिया। आज जिला चिकित्सालय सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग टीकाकरण के लिए कतारबद्ध होते दिखायी दिये। इस दौरान कोविड 19 का भी पूर्णतया पालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *