सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: समाज कल्याण संस्था के कार्यकर्ताओं ने 11 दीपोत्सव का आयोजन कर श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ राष्ट्र कल्याण की कामना की। रेलवे रोड स्थित शिव शक्ति पंचायती मंदिर में आज संस्था के संस्थापक वेद प्रकाश पोपली के नेतृत्व में 11 दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ-साथ भजनों के माध्यम से प्रभु का गुणगान किया तथा कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से आमजन को निजात दिलाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस दौरान 11 अप्रैल 11 बजे, 11 मिनट पर 11 दीप जलाये गये और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस मौके पर संस्थापक वेद प्रकाश पोपली ने कहा कि आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा देश ही नहीं, अपितु विश्व जूझ रहा है। इससे मुक्ति पाने के लिए हम सभी को सामुहिक रूप से ईश्वर की प्रार्थना करनी चाहिए, क्येांकि जब समस्त द्वार बंद हो जाते है, जहां एक मात्र भगवान का ऐसा द्वार है, जहां समस्त संकट समाप्त हो जाते है। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की और सभी के संकट दूर करने की ईश्वर से प्रार्थना भी की। इस अवसर पर पं.उमेश चंद शर्मा, अर्चना रानी, वेद प्रकाश पोपली, अनुज शर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
समाज कल्याण संस्था ने मनाया 11 दीपोत्सव
News Publisher