सहारनपुर, नगर संवाददाता: कोरोना वैष्विक महामारी के मद्देनजर आज वार्ड 43 में निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कुणाल जैन ने सभी लोगों से कोविड 19 की गाइड लाइन का अनुपालन करने का आह्वान किया। आज वार्ड 43 सराय हिसामुद्दीन में निगरानी समिति की बैठक पार्षद मन्सूर बदर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कुणाल जैन ने निगरानी सिमिति और आशा नजमा और आंगनवाड़ी संदीपा को को कहा कि क्षेत्र में विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारी क्षेत्रीय पार्षद व कोविड हैल्प डेस्क को उपलब्ध करायी जाये। साथ ही प्रत्येक दिन 20-25 परिवारों से भंेट कर कोविड गाइड लाइन की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जाये। पार्षद मन्सूर बदर ने निगरानी सिमिति के लोगो से अपील करते हुए कहा कि विगत् वर्ष की भांति इस वर्ष भी वह लोग अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर वेष्विक महामारी से लोगो को बचाने का काम करें। लोगो को मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, और भीड़ भाड़ से बचने को प्रेरित करें। मन्सूर ने निगरानी सिमिति सदस्यों और आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियांे से अपील करते हुए कहा कि वह आम जन मानस को वेक्सीनेशन के लिए समझायें। ताकि कोरोना की कड़ी को तोड़ा जा सकंे। इस मौके सफाई नायक अब्दुल गफ्फार, बहार जुबैरी, हाजी रियाज, नय्यर जुबैरी, हाजी जुबैरी, बिलाल अंसारी, इमरान अंसारी), मारूफ बदर, मसरूर बदर, नासिर खान, महबूब, खलीक अहमद, फरीद अब्बास, तंजीम बक्शी आदि मौजूद रहे।
निगरानी समिति की बैठक में संक्रमण से बचाव को जागरूक करने के निर्देष
News Publisher