बुलंदशहर, नगर संवाददाता: माजरा अंबेडकर नगर में मां और दो बेटियों की हत्या के मामले को 36 दिन से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन, पुलिस अभी तक आरोपी सईद को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बताया गया कि आरोपी वारदात के बाद साइकिल लेकर भागा था, पुलिस को अभी आरोपी की साइकिल भी बरामद नहीं हो सकी है। उसकी तलाश में पुलिस विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है। तीन मार्च को शिकारपुर देहात क्षेत्र के माजरा अंबेडकर नगर में सईद ने घर में सो रही अपनी पत्नी शकीला, दो पुत्री रजिया व शबाना की हथौड़े से सिर में वार कर हत्या कर दी थी। जबकि, तीसरी बेटी सुल्ताना को सिर में गम्भीर चोट पहुंचाई थी। जिसे हायर मेडिकल सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया। घटना को अंजाम देने की बाद आरोपी सईद घर से भाग गया था। मामले में आरोपी के पुत्र शमशाद ने पिता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया था कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सईद घर से साइकिल पर सवार होकर गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। उसकी रिश्तेदारी में दबिश देकर पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन, पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। माना जा रहा है कि 10-12 साल पहले वह पंजाब में नौकरी करता था। पुलिस सभी स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है। लेकिन, 36 दिन बाद भी जनपद की हाईटेक पुलिस सईद को पकडने में फेल साबित हो रही है। हालांक, अफसर जल्द ही उसकी गिरफ्तारी का दंभ भर रहे हैं। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही सईद को गिरफ्तार कर राजफाश कर दिया जाएगा।
पत्नी और दो बेटियों का हत्यारोपी सईद पुलिस की पकड़ से दूर
News Publisher