बुलंदशहर, नगर संवाददाता: नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात को सराफ पिता-पुत्र पर हमले के मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि कार सवार चार बदमाशों ने सराफ पिता-पुत्र पर फायरिंग की और तमंचे की बट से सिर पर वार कर घायल कर दिया। हालांकि, दो दिन बाद भी बदमाशों का पता नहीं चल सका है। गत सात अप्रैल की रात को नगर क्षेत्र के मोहल्ला साठा निवासी सराफा व्यापारी राजकुमार अपनी दुकान बंद कर पुत्र चित्रांश के साथ पैदल ही घर लौट रहा था। उनके हाथ में आभूषणों से भरा बैग था। दुकान से कुछ आगे कार सवार चार बदमाशों ने पिता-पुत्र को घेरकर हवाई फायरिंग करते हुए आभूषण का थैला छीनने की कोशिश की। थैला छीनने में विफल होने पर बदमाशों ने तमंचे की बट से वार कर पिता-पुत्र को घायल कर दिया। शोर मचाने पर लोगों को आते देखकर बदमाश कार में सवार होकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बृहस्पतिवार शाम को नगर पुलिस ने पीड़ित राजकुमार की तहरीर पर कार सवार अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सराफ पिता-पुत्र पर जानलेवा हमले के मामले में रिपोर्ट दर्ज
News Publisher