बुलंदशहर, नगर संवाददाता: देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता के साथ उसके ससुरालीजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट की। साथ ही उसका गला दबाकर हत्या की कोशिश की गई। पीडिता की शिकायत पर देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी आसमीन उर्फ हस्सो ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह करीब एक वर्ष पूर्व गांव निवासीा युवक दिलशाद के साथ हुआ था। निकाह में मायके पक्ष ने हैसियत से अधिक दान दहेज भी दिया था। लेकिन, ससुरालीजन शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे। वह दहेज में कार व नगदी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर पीडिता का उत्पीडन किया जा रहा था। आरोप है कि बीते दिनों आरोपी ससुरालीजनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश भी की। साथ ही आरोपियों ने मारपीट की बाद उसे घर से निकाल दिया। तब से वह अपने मायके में ही रह रही है। देहात कोतवाल सचिन मलिक ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत चार ससुरालीजनेां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
दहेज की खातिर विवाहिता पर किया जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज
News Publisher