साहिबाबाद, नगर संवाददाता: खोड़ा के बिहार मोहल्ले में लोगों को पानी की कमी से निजात नहीं मिल रही है। पालिका परिषद ने लोगों को हल्की राहत देने के लिए बृहस्पतिवार को टैंकर भेजकर पानी की सप्लाई दी। लोगों का आरोप है कि पिछले दस महीनों से इलाके के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। बीते दिनों खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने नगर पालिका परिषद के ईओ को ज्ञापन सौंपकर पानी सप्लाई की मांग की थी। लोगों की मांग है कि कालोनी में पानी की पूर्णरूप से सप्लाई चालू न होने तक टैंकर से ही पानी उपलब्ध कराया जाए। खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि वार्ड -18 के बिहारी मोहल्ले में करीब 70-80 घरों में लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं मिल रही है। पिछले दस महीनों के स्थानीय लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। इतना ही नहीं, स्थानीय लोग पानी बचाने के लिए तीन से चार दिनों तक कपड़े भी नहीं धोते हैं।जबकि खाने-पीने का सामान तैयार करने के लिए उन्हें बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता है। नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया। मगर अभी पानी सप्लाई के इंतजाम पूरे नहीं होने से लोगों के साथ दिक्कत बनी हुई थी। पिछले दिनों गुस्साए लोगों ने खोड़ा नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की तो अधिकारियों ने पानी सप्लाई देने का भरोसा दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह कालोनी में टैंकर से पानी की सप्लाई हुई तो लोगों ने हल्की राहत महसूस की। महिलाएं और युवक-युवतियां बाल्टी व अन्य सामान लेकर कतार में खड़े हो गए। लोगों का यह भी कहना है कि एक टैंकर से कालोनी में लोगों की पानी की पूर्ति नहीं हो पाई। इसके चलते उन्हें बोतल बंद पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ा। खोड़ा नपा के ईओ के.के भड़ाना का कहना है कि कालोनी में टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई की गई है। जबकि नलकूप से भी सप्लाई देने पर काम चल रहा है। जल्द ही लोगों की समस्या को दूर कर लिया जाएगा।
दस महीने से नहीं मिल रहा लोगों को पानी, नपा ने टैंकर भेजकर दी राहत
News Publisher