नई दिल्ली, नगर संवाददाता: मंडावली और आसपास के इलाके की हर परेशानी को नेताओं से लेकर अधिकारियों तक हर लेवल तक ले जाकर अपने प्रयासों से सुधारने का कार्य करने वाले समाजसेवी दीपक भारद्वाज इस बार फिर नई चर्चा में हैं! कोरोना में जनसेवा, सैनिटाइजेशन अभियान, रेलवे पुलिया, फिर शताब्दी पार्क, अब मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी साइनेज बोर्ड्स लगवा कर पूर्वी दिल्ली ही नहीं सभी यात्रियों के ईंधन, समय और उन्हें दुर्घटना से बचाने के लिए प्रशंसा योग्य सराहनीय कार्य किया है! दीपक भारद्वाज ने एनएचएआई के मुख्यालय में जाकर चेयरमैन एनएचएआई और प्रोजेक्ट डायरेक्टर मेरठ एक्सप्रेसवे का धन्यवाद भी किया! दीपक भारद्वाज ने बताया कि को जो भी कार्य वह पूरे कर पा रहे हैं केवल मंडावली के लोगों द्वारा बड़ाए जाने वाले मनोबल और परमात्मा के आशीर्वाद से ही संभव हो रहा है! उन्होंने यह भी कहा की जब एक आदमी बिना चुनाव या किसी पद के यह सब कार्य कर सकता है तो आप समझ सकते हैं चुने हुए प्रतिनितिध मंडावली की तस्वीर बदलने के लिए क्या कुछ नही कर सकते!
साइनेज बोर्ड लगाने पर चेयरमैन का आभार जताया
News Publisher