साहिबाबाद, नगर संवाददाता: लगातार कई दिनों से गंगाजल न मिलने से वैशाली सेक्टर-6 के लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। बार-बार शिकायतों के बावजूद जल निगम कोई सुनवाई नहीं कर रहा। वहीं पानी न मिलने से लोगों का पानी का अतिरिक्त खर्च बढ़ गया है। वैशाली सेक्टर-6 में पिछले पांच दिनों से गंगाजल नहीं पहुंच रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी कभी आता भी है तो कुछ ही मिनटों बाद प्रेशर इतना कम हो जाता है कि पहली मंजिल पर लगी टंकियों तक पहुंच ही नहीं पाता। स्थानीय निवासी रश्मि का कहना है कि एक तो गर्मियों के दिन ऊपर से पानी की किल्लत की वजह से काफी परेशानी बढ़ जाती है। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से यही चल रहा है। पानी यदि आ भी जाता है तो प्रेशर इतना कम रहता है कि छतों पर लगी टंकियों पर पानी पहुंच ही नहीं पाता। ऐसे में मोटर चलाकर पानी भरा जाता है। जबकि पीने के लिए बोतल बंद पानी घरों में मंगवाना पड़ता है। वहीं इस मामले में जेई सोमेंद्र सिंह का कहना है कि पानी तो जा रहा है। कम प्रेशर से पानी पहुंचने की शिकायत मिली है इसकी जांच कराई जाएगी कि कहीं कोई लीकेज की वजह से तो दिक्कत नहीं आ रही।
लगातार पानी न मिलने से परेशान हुए वैशाली के लोग
News Publisher