नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवादददाता: फेज-2 थाना पुलिस ने गुरुवार को मेडिकल उपकरण और हेल्थ केयर का सामान बेचने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से ठगी रकम सहित फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपियों का एक साथी फरार है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मेडिकल उपकरण और हेल्थ केयर का सामान बेचने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीसीएस तिराहा पुस्ता रोड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान दिल्ली बदरपुर निवासी धर्म चैधरी उर्फ ललित उर्फ रंगा, सहारनपुर के गांव तिगड़ी निवासी अब्दुल समद और सेक्टर-45 सदरपुर कॉलोनी निवासी अजय चैहान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से नौ मोबाइल, 22 आधार कार्ड, 27 पेनकार्ड, फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कूटी सहित दो लाख 600 रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों का एक साथी राज छौकर अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इंडियामार्ट, रुद्राक्ष हेल्थ केयर और आरडी हेल्थ केयर के नाम से वेबसाइट फर्जी कंपनी बना रखी है। यहां पर आरोपी वेंटिलेटर, एमआरआई मशीन सहित अन्य मेडिकल उपकरण और हेल्थ केयर के सामान सस्ते दामों पर बेचने का झांसा देते थे। इसके बाद एडवांस के तौर पर डॉक्टरों और अस्पताल संचालकों से फर्जी बैंक खाते में रुपये जमा करा लेते थे। रुपये लेने के बाद आरोपी सामान नहीं भेजते थे। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाता खुलवाया था। आरोपी अलग-अलग नामों से लोगों से संपर्क करते थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने दिल्ली, नोएडा, बहराइच, भोपाल सहित अन्य शहरों के 50 से ज्यादा डॉक्टरों और अस्पताल संचालकों के साथ ठगी की है। आरोपियों ने करीब 50 लाख रुपये की ठगी की है। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं। पुलिस अन्य पीड़ितों से भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है। आरोपियों ने ठगी की रकम से ही स्कूटी खरीदी थी।