ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी निवासी इंजीनियर से दो लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए। काफी दिन बीतने के बाद भी जब पीड़ित की नौकरी नहीं लगी तो उसने अपने पैसे वापस मांगे तो वे आनाकानी करने लगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में रूद्र प्रसाद त्रिपाठी रहते हैं। वह नोएडा की कंपनी में पाइपिंग इंजीनियर थे। कोविड महामारी के दौरान उनकी नौकरी छूट गई थी। नौकरी की तलाश के दौरान उनकी मुलाकात प्रशांत रेड्डी और अमन वर्मा से हुई। आरोप है कि दोनों युवकों ने खुद को गुरुग्राम और नोएडा की भर्ती कंपनी का कर्मचारी बताया। दोनों युवकों के कहने पर रूद्र प्रसाद ने उनके बताए बैंक खाते में 106758 रुपये जमा करा दिए। पीड़ित का कहना है कि काफी दिन बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो दोनों ने रुपये देने में आनाकानी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रशांत रेड्डी और अमन के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।