नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना तेजी से फैल रहा है और इससे जेल भी अछूता नहीं रह गया है। मंगलवार को तिहाड़ जेल समेत तीन अन्य जेलों में आठ कैदी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इससे पहले तिहाड़ जेल में 11 कैदी कोरोना से संक्रमित मिले थे। इनमें से कुछ कैदियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि वह कैदियों को सुरक्षित रखने के लिए उचित प्रबंध कर रहे हैं। तिहाड़ जेल में बीते वर्ष में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये थे। जेल में बंद कैदी ही नहीं बल्कि वहां तैनात कर्मचारी और खुद जेल के डीजी भी कोरोना से संक्रमित हुए थे। तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बुधवार को बताया कि बीते दिन मंगलवार को जेल में कुछ कैदियों की कोरोना जांच की गई, जिसमें आठ संक्रमित पाए गए। इनमें से पांच कैदी तिहाड़ जेल संख्या दो में संक्रमित मिले हैं। वहीं मंडोली जेल में एक कैदी और रोहिणी जेल में दो कैदी संक्रमित मिले हैं। कोई भी कैदी गंभीर नहीं है। उन्हें बुराड़ी के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। जेल में क्षमता से अधिक कैदी डीजी के अनुसार, कैदियों की संख्या अधिक होने के चलते भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। तिहाड़ जेल की क्षमता जहां 10 हजार कैदियों की है तो वहां अभी 20 हजार से ज्यादा कैदी जेल में बंद हैं। ऐसे में उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भी जेल प्रशासन के लिए चुनौती है। बीते वर्ष जेल में बढ़ते संक्रमण के चलते कोर्ट ने तीन हजार से ज्यादा कैदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया था, लेकिन अब एक बार फिर यह सभी कैदी जेल में पहुंच चुके हैं। जेल प्रशासन का कहना है कि वह कैदियों के बीच कोविड नियमों का पालन करवाने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं। इन लोगों को हो चुका है कोरोना तिहाड़ जेल में कैदियों को कोरोना संक्रमण-138 कोरोना संक्रमण से ठीक हुए कैदी-119 कोरोना के चलते कैदी की मौत-2 जेल स्टाफ कोरोना से संक्रमित-293 संक्रमित कर्मचारी ठीक हुए-29
एक दिन में जेल के आठ कैदी निकले कोविड पॉजिटिव
News Publisher