नई दिल्ली, नगर संवाददाता: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर गंभीर है। दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को एक ट्वीट जारी कर कहा कि सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर सोशल डिस्टेंस का पालन हो और सभी यात्री मास्क लगाकर ही यात्रा करें, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेट्रो के अंदर भी सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो सके इसके लिए मेट्रो फ्लाइंग स्क्वॉड दल समय-समय पर निरीक्षण करता रहता है और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न कर रहे लोगों के चालन काटता है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वॉड ने मंगलवार को 693 यात्रियों के चालान काटे। ये चालान ऐसे यात्रियों के काटे गए जो मेट्रो में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में वृद्धि हुई है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5100 नए मामले सामने आए, जबकि 18 मरीजों की मौत हुई है। 2340 लोग कोरोना वायरस को हराकर ठीक हुए। यहां अभी तक कुल 6,85,062 कोरोना वायरस के केस सामने आए चुके हैं। जिनमें से 6,56,617 लोग ठीक हो चुके हैं।
मेट्रो में हो रहा है कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
News Publisher