कैथल, नगर संवाददाता: सीआईए-1 तथा सीआईए-टू पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। जिनके कब्जे से 2 अवैध देशी पिस्तौल तथा 3 जिंदा कारतुस बरामद हुए। दोनों आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से उन्हें न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की अगुवाई में एएसआई धर्म सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान गांव फरल क्षेत्र में पहुंची। वहां पहले से मौजूद सीआईए-1 पुलिस के एसआई राजेंद्र सिंह की सुचना पर पुलिस द्वारा महाराणा चैक फरल के पास छापामारी करते हुए संदिग्ध ओमपाल निवासी फरल को काबु कर लिया गया। जांच के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध लोडिड देशी पिस्तौल बरामद हुआ। एक अन्य मामले में सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर की अगुवाई में एचसी नरेश कुमार की टीम सांयकालीन गश्त दौरान बाता क्षेत्र में मौजूद थी। सहयोगी सुत्रों से गुप्त जानकारी मिलने उपरांत पुलिस द्वारा एनएच 152 पर पुल के नीचे नाकाबंदी की गई। कुछ समय बाद चैशाला साईड से पैदल आ रहे एक संदिग्ध युवक द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे सतर्क पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। जिसकी पहचान राहुल निवासी बाता के रुप में हुई। जांच के दौरान उसके कब्जे में पिठ्ठू बैग अंदर से एक देशी कट्टा 12 बोर तथा 2 जिंदा कारतुस बरामद हुए।
2 आरोपी काबू, 2 अवैध देशी पिस्तौल, 3 जिंदा कारतुस बरामद
News Publisher