कैथल, नगर संवाददाता: 19वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021 में शॉटपुट खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए गोल्ड और डिस्कस थ्रो में ब्रांज मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ी दीपक राविश का गांव सिसला में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलों की माला व रंग लगाकर भव्य स्वागत किया। खिलाड़ी दीपक राविश ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र के राजस्व विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत हूं और बैंगलुरु में 24 से 27 मार्च तक आयोतिक हुई 19वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021 प्रतियोगिता में गोल्ड व ब्रांज पदक जीता है। इस उपलब्धि का श्रेय दीपक ने अपने कोच सतनाम सिंह और परिजनों को दिया है। यहां उल्लेख करना जरूरी है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा खेल कोटे में जनवरी 2021 में लिपिक पद पर नियुक्ति की है और 7 साल से एथलेटिक्स में भाग ले रहे है। राष्ट्रीय व राज्यस्तरीश् प्रतियोगिता में 14-14 मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके है। ग्रामीणों ने दीपक राविश की इस उपलब्धि पर परिजनों को बधाई दी।
पदक विजेता खिलाड़ी दीपक का गांव सिसला में ग्रामीणों ने किया स्वागत
News Publisher