कैथल, नगर संवाददाता: वन विभाग मजदूर यूनियन कैथल का अनिश्चिकालीन धरना मंडल कार्यालय पर 48वें दिन भी जारी रहा, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान विजय शर्मा ने की तथा मंच का संचालन जिला सचिव नरेश शर्मा ने किया। धरने को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान विजय शर्मा ने कहा कि वन मंडल अधिकारी द्वारा आज तक एक भी मांग लागू नहीं की गई, जब भी वन मंडल अधिकारी से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि सभी मांग लागू कर दी जाएगी, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई भी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई। एस.के.एस. व सीटू कैथल ने फैसला लिया है कि अगर जल्द ही वन मंडल अधिकारी द्वारा फैसला नहीं किया गया तो वन मजदूरों के आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा। इस मौके पर जिला उपप्रधान सुभाष बलबेहड़ा, सत्यवान माजरा, प्रवीण कुमार, जिला कमेटी सदस्य हरिराम चैहान आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।
वन मजदूरों का अनिश्चिकालीन धरना 48वें दिन भी रहा जारी
News Publisher