सरकार द्वारा जारी नई गाईड लाईन की करें पालना

News Publisher  

कैथल, नगर संवाददाता: उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिड्ढगत आमजन की सुरक्षा के लिए विशेष हिदायतें जारी की है। हम सभी को अपने व परिजनों की सुरक्षा के लिए विशेष हिदायतों की पालना करना चाहिए। ऐसा करके हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। घर से बाहर निकलते ही मास्क लगाना अनिवार्य है। उपायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर भीड़ नही करें। इंडोर हॉल में 50 फीसदी हॉल की कैपेसिटी और 200 से ज्यादा लोग एक साथ इकठ्टे नहीं हो सकते। खुले स्थानों पर 500 लोगों से ज्यादा की गैदरिंग एक साथ नहीं हो सकती। दाह संस्कार में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते। धार्मिक, खेल, पढ़ाई, इंटरटेनमेंट, कल्चरल और राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए उपायुक्त कार्यालय से एनओसी लेनी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीकाकरण जोरों पर किया जा रहा है, सभी निडर होकर यह टीकाकरण अवश्य करवाएं तथा आपका स्वास्थ्य सही हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *