सीहोर, मध्यप्रदेश, नगर संवाददाता: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने आज बताया कि कल जिले के जावर थाना क्षेत्र में भोपाल- इंदौर राजमार्ग पर स्थित श्रीराम ढाबा के पास दो कारों भिडंत में मुकेश गोखले की मृत्यु हो गई। इसी तरह आष्टा के गोपालपुर थाना क्षेत्र में इछावर के दिवडिया निवासी सीताराम (55) की मृत्यु कल पानी में डुबने से हो गई है। दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत
News Publisher