भिण्ड, मध्यप्रदेश, नगर संवाददाता: मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के खडीत गांव में हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिले के ग्राम खडीत निवासी मुरारी रावत का गांव के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद था। इस विवाद के चलते 21 मार्च को गांव के ही उमाशंकर शर्मा और दिनेश शर्मा ने मुरारी रावत की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अटेर पुलिस ने एक आरोपी दिनेश शर्मा को कल गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
News Publisher