रायसेन, मध्यप्रदेश, नगर संवाददाता: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खमरिया कला की लापता बालिका का शव एक कुंए में मिल गया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सुल्तानगंज इलाके के ग्राम खमरिया कला निवासी नीतू प्रजापति (5) 2 अप्रैल की सुबह अपने घर से निकली थी और शाम तक घर नहीं लौटी। इसके बाद उसके परिजनों ने बालिका की तलाश शुरू की। बालिका का शव उसके घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर खेत में बने एक कुंए में देर रात बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
बालिका का शव कुंए में मिला
News Publisher