मोदीनगर, नगर संवाददाता: शहर में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अब शायद अंकुश लग जाएगा। बुधवार रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की छह बाइक बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपित चोरी की बाइक से नशीले पदार्थो की तस्करी भी करते थे। बदमाशों से पूछताछ में गिरोह के अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं। उनकी भी तलाश पुलिस कर रही है।
एसएचओ मोदीनगर मुनेंद्र सिंह ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ रही वारदात पर गंभीरता से काम करने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई थीं। सीसीटीवी कैमरों से चोरी की घटनाओं की फुटेज भी निकाली गई थी, जिन्हें मुखबिरों को देकर आरोपितों की तलाश की जा रही थी। बुधवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश बखरवा के पास देखे गए हैं। तुरंत वहां टीम भेजी गई। मौके पर पहुंचने पर टीम ने देखा कि दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया। थोड़ी ही दूरी पर खड़े बदमाशों के तीन साथियों को भी घेराबंदी कर दबोच लिया गया। थाने में आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चोरी करने के बाद वे वाहन के पार्ट्स निकालकर बेच देते थे। इतना ही नहीं, आरोपित इन चोरी की बाइक से नशीली गोलियों की तस्करी भी करते थे। आसपास के कई जिलों में उनका नेटवर्क है।
एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मेरठ के थाना सोहराब गेट क्षेत्र निवासी शाकिब, बिलाल, सुलेमान, नावेद और मेरठ के सदर बाजार निवासी तालिब हैं। आरोपित सुलेमान के पास से 110 ग्राम नशीला पदार्थ भी मिला है। आरोपितों से जो छह बाइक बरामद हुई हैं, उनकी चोरी होने की रिपोर्ट आसपास के थानों में दर्ज है। एसएचओ ने बताया कि गिरोह के अन्य बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।