नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा जिले की एएटीएस टीम ने लूट, चोरी और झपटमारी की 40 वारदात को अंजाम देने वाले घोषित बदमाश को सोमवार को सीमापुरी से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी से तीन कार, पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपी 42 वर्षीय संजीव उर्फ गंजा से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
शाहदरा के डीसीपी आर. साथियासुंदरम ने बताया कि मंगलवार को जिले की एएटीएस (ऑटो एंटी थेफ्ट स्क्वायड) टीम को सूचना मिली कि शाहदरा थाने का घोषित बदमाश संजीव कार बेचने के लिए मेरठ से दिल्ली आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सीमापुरी गोलचक्कर के पास जांच शुरू कर दी, तभी आरोपी कार से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन टीम ने उसे धर दबोचा। तलाश के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस मिले। साथ ही जांच में कार भरत नगर से चोरी की निकली। पुलिस ने पूछताछ कर उससे दो और कारें बरामद कीं। आरोपी चार जनवरी को ही जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद से वारदात को अंजाम देने लगा था।