घरों में आ रहा गंदा पानी, मजबूरी में खरीद रहे बोतल

News Publisher  

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: बालूपुरा में घरों में गंदा पानी आ रहा है। इसे पीने से लोगों को दस्त, पेट में दर्द होने की शिकायत हुई तो उन्होंने नगर निगम द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी को पीना बंद कर दिया है। मजबूरी में बाजार से बोतलबंद पानी खरीद रहे हैं। इस कारण वे परेशान हैं।

स्थानीय निवासी सुषमा ने बताया कि घरों में 15 दिन से अधिक समय से गंदा पानी आ रहा है। उसे पीना तो दूर नहाने के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। शुरू में एक-दो दिन गंदा पानी पी लिया तो तबीयत बिगड़ गई। इस कारण अब सप्लाई वाले पानी को पीना बंद कर दिया है। वहीं, राहुल ने बताया कि उनको पीलिया हो गया है। स्थानीय निवासियों में कई बुजुर्ग ऐसे हैं, जो खुद ही बोतलबंद पानी खरीदने के लिए दुकान तक जाते हैं। बड़ी मुश्किल से 20 लीटर पानी की बोतल उठाकर वह दुकान से घर तक ला पाते हैं। उनकी मांग है कि घरों में साफ पानी की आपूर्ति की जाए।

जलकल महाप्रबंधक योगेश श्रीवास्तव का कहना है कि घरों में गंदा पानी आने के बारे में सूचना मिली है। 10 एचपी की मोटर फुंकने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं में परेशानी हो रही थी। ऐसे में लोग जब घरों में लगी मोटर चलाते थे तो गंदा पानी उनके घर पहुंच में जाता था। मोटर सही करवा दी गई है। घरों में साफ पानी की आपूर्ति होगी। लोगों को पीने के लिए बाजार से पानी खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *