एनएसएस कैंप के दौरान छात्राओं ने किया पौधारोपण

News Publisher  

फतेहाबाद, नगर संवाददाता: चैधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में सात दिवसीय एनएसएस कैंप के चैथे दिन की शुरुआत छात्राओं ने पौधारोपण के साथ की। स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय में पौधे लगाए। इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने गांव के वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 3 में सफाई अभियान चलाया। महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. वीना बिश्नोई ने स्वयं सेविकाओं के कार्य की प्रशंसा की। कैंप के दौरान स्वयं सेविकाओं को रेडक्रॉॅस सोसायटी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा व नर्सिंग ट्रेनिंग दी गई। महामारी के इस दौर में कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए। इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने स्लम एरिया में रह रहे लोगों को स्वच्छता की अहमियत बतलाई। इस बस्ती में बसे हुए लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए विद्यालयों में भेजने हेतु प्रेरित किया। इन बस्तियों में छात्राओं में उत्साह पूर्वक श्रमदान किया और छात्राओं का यह श्रमदान मानवता के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। छात्राओं ने गांव में सडक सुरक्षा रैली भी निकाली। इस रैली को प्राचार्या वीना बिश्नोई ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के द्वारा यातायात के नियमों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। दुपहिया व दोपहिया वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करने हेतू प्रेरित किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी गगनदीप कौर और सरोज नेहरा उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *