खेल मंत्री से खिलाड़ियों को फिर मिला आश्वासन, जल्द लगेगा नया एस्ट्रोटर्फ

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह बृहस्पतिवार सुबह नेहरू स्टेडियम में खिलाड़ियों के बीच पहुंचे वहां और करीब एक घंटे तक रहे। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों के साथ दौड़ भी लगाई। साथ ही खिलाड़ियों को फिर वैसा ही आश्वासन मिला है जो दस साल से मिलता आ रहा है, कि जल्द नया हाकी एस्ट्रोटर्फ लगाया जाएगा। मंत्री ने स्वयं कहा कि एस्ट्रोटर्फ खराब हो चुका है यह खेलने लायक नहीं है। इस संबंध में मंत्री ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा कि टर्फ खराब हो चुका है। इसके बाद खेल मंत्री ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेल प्रशिक्षकों के साथ बैठक की। दोबारा बनेगा चारमंजिला मल्टीपर्पज हाल

ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चारमंजिला मल्टीपर्पज हाल का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षो से रुका हुआ है। खेल मंत्री ने उसे देखा। इस मौके पर मंत्री ने कहा है कि काम रुका होने के कारण जो लोहा-सरिया लगाया गया है वह खराब हो चुका है। हाल का दोबारा जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। चारमंजिला हाल 68.50 मीटर चैड़ा और 85.50 लंबा बनना है। कहा जाता है कि प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण देने में खेल मंत्री कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करते हैं। मंत्री दो बार नेहरू व ताऊ देवीलाल स्टेडियम का दौरा कर चुके हैं, फिर भी यहां हालात में सुधार नहीं हुआ। पहली बार 28 जनवरी को आए तो कई प्रशिक्षक सेंटर से नदारद मिले थे लेकिन हुआ कुछ नहीं। उस समय लगा था कि गुरुग्राम में कुछ प्रशिक्षक सेंटर नहीं चला रहे हैं, वह काम करना शुरू कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बृहस्पतिवार को मंत्री आए तो लगा कि प्रशिक्षण सेंटरों पर बात होगी लेकिन प्रशिक्षण सेंटर नहीं चलाने वालों पर कोई चर्चा नहीं हुई। हालांकि मंत्री के आने से वह सभी पहुंचे थे, जो प्रशिक्षण सेंटर नहीं चला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *