जांच अभियान में 90 निजी बसें बंद, 135 के चालान

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम की ओर से बीते दिनों चलाए गए जांच अभियान में 90 निजी बसें बंद की गईं जबकि 135 बस के चालान किए गए। गुरुवार को विभाग की ओर से यह जानकारी जारी की गई है। शासन के आदेश पर यह अभियान चलाया गया था। एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि 13 से 22 मार्च तक अलग अलग स्थानों में जांच अभियान चलाया गया था। इसमें डीएनडी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और ग्रेटर नोएडा के परी चैक पर निजी बस की जांच की गई। परमिट शर्त का उल्लंघन करते दौड़ने वाली निजी बस के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें बिना कागजात बस चलाने, जहां तहां बस रोककर सवारी उतारने और बैठाने व परमिट संबंधी अन्य नियमों के उल्लंघन के कारण बस को जब्त और चालान किया गया। इनमें दिल्ली से लखनऊ, कानपुर, बिहार, गोरखरपुर, फैजाबाद समेत अन्य स्थानों पर चलने वाली बसें शामिल थीं। जब्त की गई ज्यादातर बसें गंतव्य स्थानों से लौट रही थीं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को बिना रोड टैक्स जमा किए दौड़ रहे व्यावसायिक वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। सेक्टर-58 और 71 में चलाए गए इस अभियान में चार वाहन जब्त किए गए जबकि आठ वाहनों के चालान किए गए। जब्त किए गए वाहनों का करीब दो साल का रोड टैक्स नहीं जमा था। वाहनों को सेक्टर-62 डी पार्क के पास स्थित खाली मैदान में खड़ा कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *