उद्यमियों के लिए होगा फ्री वैक्सीन पंजीकरण: अनिल गुप्ता

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: झिलमिल एवं फ्रेंड्स कॉलोनी सीईटीपी सोसाइटी द्वारा झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया के वेडिंग वैल बैंकट हॉल में कोरोना वैक्सीनेशन अवेयर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल, पूर्व उपमहापौर एवं पार्षद संजय गोयल, क्षेत्र के एसडीएम शैलेंद्र सिंह चेयरमैन अनिल गुप्ता, प्रेसिडेंट राकेश बंसल, जनरल सेक्रेटरी नरेंद्र छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अजीत जैन, कुलदीप चाकू, रविंद्र शर्मा, अनुराग जैन, अशोक गर्ग, सुरेश गुप्ता, विनीत जैन सहित बड़ी तादाद में उद्यमियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सभी प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी जानकारियां दी गई एवं मार्गदर्शन किया गया तथा कोरोनावायरस से बचाव हेतु लगाई जा रही कोरोना वैक्सीनेसशन हेतु मार्गदर्शन किया गया 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी नागरिक वैक्सीनेशन को लगवा सकते हैं। चेयरमैन डॉ.अनिल गुप्ता नें बताया झिलमिल फ्रेंड्स कॉलोनी सीईटीपी सोसायटी द्वारा एसडीएम शैलेन्द्र सिंह के सुझाव पर निर्णय लिया गया है कि सोसाइटी के ऑफिस में सभी उद्यमियों एवं कर्मचारियों जिनकी आयु 45 वर्ष से ऊपर है उनका कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु निशुल्क रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। क्षेत्रीय एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने मौजूद लोगो को इस बाबत बड़े विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा महामारी को फैलने से रोकने के लिए तमाम उपाय तथा सावधानियां बरतनी होगी। इसके साथ ही समय रहते वैक्सीन भी लगवानी होगी, इस से डरें नहीं। उन्होंने कहा कोई भी बिमारी बिना दवा या इंजक्शन के ठीक नहीं होती लिहाजा इसके प्रकोप से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *