नई दिल्ली, नगर संवाददाता: बसन्त ऋतु के आगमन के साथ ही कलियों, फूलों की मदहोशी भरी खुशबू और सरसो व गेंहू के पकने की सोंधी सोंधी सी गमक फिजा में हो साथ ही होली के रंग, अबीर, गुलाल हाथों में लिये वो लोग जो आपको प्यार करते है या जिनको आप प्यार करते है। बस वैसा ही नजारा रहा जब क्षेत्र के समाज सेवी तपन झाअनिल मिश्रा, विजय आजाद, भगवंत झा, विष्णु पाठक, ए.बी शुक्ला, मदन झा ने अपने साथी कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर होली मिलन समारोह का आयेजन किया। जिसमें डेलिगेट एवं प्रवक्ता आदेश भारद्वाज के अलावा अलावा प्रवेश त्यागी, ए.बी शुक्ला, प्रदीप शर्मा, मनोज कौशिक के अलावा क्षेत्र व समाज के कई लोग शामिल हुए। इस मौके पर आदेश भारद्वाज नें प्रदेश अध्यक्ष अनिल चैधरी की ओर से मौजूद तमाम लोगो को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दी।
होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन
News Publisher