पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने किया मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए बैठक का आयोजन

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: मलेरिया निरोधक समिति के अध्यक्ष हरी प्रकाश बहादुर द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न पार्षदो ने मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए अपने सुझाव रखे। इस मीटिंग मे शशि चान्दना की बताया कि क्षेत्र मे जगह-जगह पी.डब्लू.डी के नाले भरे हुए है अतः इनमे दवाई का छिडकाव कराया जाए। के.के अग्रवाल ने अध्यक्ष महोदय को बताया की क्षेत्र मे लाउडस्पीकर द्वारा लोगो को डेगू एवं मलेरिया के बारे मे जागरूक करना चाहिए। श्रीमति हिमांशी पाण्डे द्वारा डी.बी.सी. कर्मचारीयो को पक्का करने का मुद्वा उठाया गया उन्होने मलेरिया विभाग मे खाली पडे पदो को भरने के लिए आवाज उठाई। वीर सिंह पवार द्वारा यह बताया गया कि क्षेत्र मे खटमल जैसा एक दूधिया कीडा पाया जा रहा है विभाग को इस सदर्भ मे जांच करनी चाहिए। श्रीमति कुसुम तोमर ने फोगिंग मशीनो को सही करने हेतु विभाग को निर्देश दिए। मनोज त्यागी नेता विपक्ष द्वारा बताया गया कि क्षेत्र मे कोरोना के मामले बढ रहे है तो क्षेत्र मे सनीटाईजेशन करने की अध्यक्ष महोदय से सिफारिश की। समिति के सदस्य द्वारा ईमानदार शाहदरा उत्तरी क्षेत्र की उप-स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही न करने की सिफारिश की। हरी प्रकाश बहादुर द्वारा विभाग से फोगिंग करने के सम्बध मे विस्तृत जानकारी मांगी। विभाग की तरफ से बोलते हुए। डॉ. अजय हाण्डा अतिरिक्त निगम स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि यह समय फोगिंग के लिए उचित नही है क्योकि इस समय बिमारी फैलाने वाले मच्छरों की संख्या काफी कम है। क्योकि कोरोना के मरीज की संख्या बढ रही है और फोगिंग करने से उनकी सेहत को नुकसान होगा। उन्होने बताया कि बारिश के बाद सभी इलाको मे बडी मशीन से फोगिंग करवाई जाएगी यह भी बताया गया कि मच्छरों की रोकथाम हेतु विभाग कार्यरत है और दवाईयो की किसी प्रकार की कमी नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *