गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के पीएफ के साथ धोखाधड़ी का मामला लगातार सामने आ रहा है। कंपनियां वेतन से पीएफ काटने के बावजूद उनके पीएफ खाते में जमा नहीं कर रही हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने सोमवार को भी दो कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसमें विभाग रेडक्रॉस मार्केट के दक्ष सिक्योरिटी सर्विस और बादशाहपुर की इंटरनेशनल कॉइल लिमिटेड है। पुलिस के मुताबिक, इन कंपनियों ने कर्मचारियों के वेतन से वर्ष 2017 से लगातार हर महीने पीएफ की कटौती की। लेकिन उनका पीएफ जमा नहीं किया है जिसको लेकर शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद जब उन्होंने कंपनी की जांच की तो आरोप सही पाए गए।
वेतन से पीएफ काटने के बावजूद खाते में जमा नहीं किए
News Publisher