रबूपुरा, नगर संवाददाता: भीकनपुर गांव में सोमवार शाम सात महीने की बच्ची की संदिग्ध हालात में जमीन पर गिरने से मौत हो गई। बच्ची के पिता ने पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगा पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक भीकनपुर गांव निवासी व्यक्ति का पिछले कुछ दिनों से अपने पड़ोसी से विवाद चल रहा है। मंगलवार शाम को उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना दी कि विवाद के चलते पड़ोसी ने उसकी सात माह की बेटी की जमीन पर पटककर हत्या कर दी है। कोतवाली प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। बच्ची के पिता की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।