गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता : सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, बावजूद इसमें कमी नहीं आ रही है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया जाता है और नियमों को तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है।
वहीं आरटीए द्वारा भी ओवरलोड या बिना परमिट चलने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जब्त किया जाता है या फिर नियमों के तहत जुर्माना किया जाता है। कई स्थानों पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को मेडिकल सहायता नहीं मिलने के कारण वे सड़क पर ही तड़पते रहते हैं। कई बार ज्यादा चोट लगने के कारण मौत भी हो जाती है। ऐसे में अब एंबुलेंस की सहायता से घायलों को पूरी मदद दी जाएगी।
सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने एवं प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए आरटीए गुरुग्राम की ओर से 4 एंबुलेंस तैनात की जा रही हैं। इसके लिए आरटीए गुरुग्राम द्वारा चार चैक को चिन्हित किया है। जहां पर सड़क दुर्घटनाएं होने की आशंका रहती हैं। आरटीए गुरुग्राम ने शहर के इफ्को चैक, हीरो होंडा चैक, पचगांव के पास चैक पर और सुलतानपुर के पास केएमपी फ्लाईओवर के पास एम्बुलेंस को तैनात किया जाएगा। आरटीए गुुरुग्राम की सचिव धारणा यादव ने बताया कि इस सुविधा से लोगों की जान बच सकेगी।