सब्जी मंडी से रात में उठाए जाते हैं गोवंश

News Publisher  

बल्लभगढ़, नगर संवाददाता: शहर की सब्जी मंडी में इन दिनों के रात के समय पशु चोर सक्रिय हैं। पशु चोर रात को वाहनों में आते हैं और गोवंश को चोरी से चढ़ा कर ले जाते हैं। मंडी के आढ़तियों ने इस बाबत एसडीएम अपराजिता को ज्ञापन दिया है और इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सतपाल सिंह यादव का कहना है कि बल्लभगढ़ में आने-जाने के लिए अधिकृत रूप से सिर्फ दो गेट बनाए गए हैं। एक गेट राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ और दूसरा मार्केट कमेटी कार्यालय के पास बनाया गया है। ये दो गेट इसलिए बनाए गए थे कि रात को ताला लगा कर बंद कर दिया जाए। पशु चोरों ने इन गेटों से अलग दीवार तोड़ कर रास्ता बना लिया है। मंडी में रोजाना गोवंश फल-सब्जियों के छिलका, फलों के साथ पैकिग में आने वाली चावल की पराली आदि के खाने के लिए एकत्रित हो जाता है और रात को यहीं पर बैठ जाता है। पशु चोर रात को यहां से गोवंश को वाहनों में चढ़ाकर अवैध रास्तों से निकल जाते हैं। मंडी के आढ़तियों ने इस बारे में कई बार आदर्श नगर थाना पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन उसका कोई समाधान नहीं हुआ। थाना प्रभारी जसबीर सिंह का कहना है कि आढ़तियों ने उनसे पहले शिकायत दी हो, इसकी जानकारी नहीं है। उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है। सब्जी मंडी के आढ़तियों की शिकायत मिली है। अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अध्ययन करने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *