स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने आंखों में मिर्च झोंककर 36 लाख 40 हजार लूटे

News Publisher  

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: फरीदाबाद के बदरपुर टोल प्लाजा के पास बुधवार शाम दो युवकों की आंखों में मिर्च झोंककर स्कूटी सवार तीन बदमाश 36 लाख 40 हजार रुपये लूट कर ले गए। थाना सराय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पीतमपुरा स्थित वुड पैकर्स एजेंसी में फील्डबॉय का काम करने वाले रोहन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि एजेंसी के मालिक राजकुमार ने उसे व उसके साथ काम करने वाले अर्जुन को 36 लाख 40 हजार रुपये फरीदाबाद निवासी विनोद और महेश के पास देने के लिए भेजा था। रोहन का कहना है कि वह पहले भी इन लोगों को रुपये देने जाता था। बुधवार को दोनों एक काले बैग में रुपये लेकर बदरपुर टोल के पास पहुंच गए। टोल के पास खड़े होकर शाम करीब साढ़े छह बजे उन्होंने महेश को फोन कर रुपये लेकर जाने के लिए कहा। महेश ने कहा कि वह बीस मिनट में आ जाएगा। रोहन और अर्जुन स्कूटी पर बैठकर महेश के आने का इंतजार करने लगे। आरोप है कि तभी तीन युवक बल्लभगढ़ की तरफ से स्कूटी से आए। उनमें से दो लड़कों ने रोहन और महेश की आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया। इसी दौरान स्कूटी के पायदान पर रखा रुपयों का बैग लेकर दिल्ली की तरफ भाग गए। थाना सराय प्रभारी दयाचंद का कहना है कि जिस स्कूटी पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है उसके नंबर उन्हें मिल गए हैं। स्कूटी दिल्ली निवासी व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। वह व्यक्ति रोहन व अर्जुन का जानकार भी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *