नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: एक युवक ने सोशल मीडिया पर तीन महिलाओं के पास अश्लील मैसेज भेज दिए। आरोपी लगातार महिलाओं को अश्लील मैसेज रहा है। पीड़िताओं ने सोशल मीडिया पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
एक यूजर ने ट्विटर पर शिकायत की है। महिला का आरोप है कि एक युवक उन्हें लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा है। विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देता है। इसी तरह आरोपी ने दो अन्य महिलाओं को भी कई मैसेज भेजे हैं। जब आरोपी ने लगातार मैसेज भेजे तो पीड़िता ने ट्विटर पर उसका नंबर वायरल कर दिया। साथ ही पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने गुहार लगाई है। ट्वीट देखने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने संबंधित नंबर को सर्विलांस पर लगाया है।