ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: ग्रेटर नोएडा की बीटा दो कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने गुरुवार को बंद घरों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि इनका एक साथी अभी फरार है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, बीस हजार रुपये आदि मिले हैं। गैंग रेकी करने के बाद घरों में चोरी करता था। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि बीटा दो कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो सेक्टर और सोसाइटी के बंद घरों को निशाना बनाता था। पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश तस्लीम और साजिद दोनों कोतवाली देहात बुलंदशहर के रहने वाले हैं, जबकि इनका एक साथी दिलशाद निवासी भाईपुरा बुलंदशहर अभी फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे पहले घरों की रेकी करते थे। वह उन घरों को निशाना बनाते जो कई दिनों तक बंद रहते थे। आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा की जेजे कॉलोनी के अलावा सेक्टर व सोसाइटी में हुई कई चोरी की घटनाएं करना कबूल किया है। पुलिस ने इनके पास से सोने चांदी के आभूषण, 20 हजार की नगद अन्य कीमती सामान बरामद किया है।
बंद घरों में चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
News Publisher