महिला दिवस अवसर पर होगा मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण: जिलाधिकारी

News Publisher  

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने सम्बन्धित आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के लिए तथा समाज मे महिलाओं के प्रति सकारात्मक परिवर्तन लाये जाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा 27 फरवरी से 08 मार्च 2021 तक विशेष अभियान के तहत सम्बन्धित गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने दिनांक 08 मार्च 2021 को राष्ट्रीय महिला दिवस मनाए जाने की तैयारियों से सम्बंधित जिला प्रोवेशन अधिकारी को जनपद स्तर पर होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किये जाने का निर्देश साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सरकारी विभागों सहित एनजीओ, स्वयं सहायता समूहों, कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित निः स्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली सहित कुल 50 महिलाओं को सम्मानित किए जाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी लिंगम ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी का उदबोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में की जाएगी, उन्होंने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अभी से तैयारियां कर लिए जाने का निर्देश दिए। बैठक दौरान अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र गुप्ता, डीसी मनरेगा प्रेम प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी, जिला प्रोवेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *