नई दिल्ली, नगर संवाददाता: अनारकली वार्ड 22ई की निगम पार्षद रेखा दीक्षित द्वारा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बलदेव पार्क स्कूल में अभिभावकों को मिड-डे-मील योजना के तहत राशन किट का वितरण किया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी से विधायक व डॉ. हेडगेवार आरोग्ये संस्थान के चेयरमैन एस के बग्गा और निगम पार्षद रेखा दीक्षित द्वारा नगर निगम स्कूल के विद्याथियों के अभिभावकों को राशन किट बाटी। इस दौरान निगम पार्षद रेखा दीक्षित ने कहा कि निगम स्कूलों में विद्याथियों को पोषित भोजन उपलब्ध हो सके इसके लिए निगम इस बार मिड-डे-मील योजना में नकद राशि की जगह राशन उपलब्ध करवा रहा है। वंही ऑनलाइन कक्षा से वंचित विद्याथियो के अभिभावकों को स्कूल बुला कर वर्कशीट उपलब्ध करवाई जा रही है। ताकि उनका शिक्षण जारी रहे। साथ ही निगम स्कूलों में और भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही है जिससे विद्याथियो को अच्छी शिक्षा मिले। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता श्रवण दीक्षित मनदीप सिंह संगठन मंत्री एडवोकेट विकास बग्गा जुगल अरोड़ा अजय मधोक उमा खन्ना शिव कुमार शर्मा मयंक वशिष्ठ डॉन भाई प्रितपाल सिंह काके पुनीत अरोड़ा सन्नीमल्होत्रा अभिनव तलवार नगर निगम स्कूल की प्रधानाचार्य अलका मिनाक्षी अग्रवाल समस्त निगम अध्यापिकाएँ व कार्येकर्ता मौजूद रहे ।
विधायक बग्गा नें बांटी राशन किट अभिभावकों को
News Publisher