नई दिल्ली, नगर संवाददाता: जन औषधि दिवस के मौके पर आज सामाजिक संस्था जम जम फाउन्डेशन ने प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र मल्का गंज के सहयोग से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिन्दूराव अस्पताल की ओपीडी ब्लॉक में ईलाज कराने आई महिला मरीजों को सेनेट्री पैड के साथ साथ बिस्कुट के पैकेट वितरित किए इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के निदेशक प्रैस एवं सूचना निदेशालय श्री योगेन्द्र सिंह मान हिन्दूराव अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनु कपूर अतिः चिकित्सक अधीक्षक डॉ. विभा वर्मा सीएमओ प्रशासन डॉ. जितेन्द्र कुमार उज्जैनिया सीएमओ एमआरडी डॉ. संजय गुप्ता डॉ. माला शुक्ला जम जम फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा नारंग श्रीमती मीनू देवन श्रीमती ममता जैन सचिव श्रीमती रेखा शर्मा श्रीमती इन्दु शर्मा कोषाध्यक्ष जहीर आलम सलाहकार बोर्ड की सदस्य श्रीमती सविता यादव सदस्य मौहम्मद रहीस त्यागी के साथ साथ केडीएम फार्मा से श्री दीपक चैपड़ा व श्री अर्जुन चैपड़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
हिन्दूराव अस्पताल में महिला मरीजों को सेनेट्री पैड वितरित किए गए
News Publisher