नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709 बी के एलिवेटेड रोड के निर्माण में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए डीडीए एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने शास्त्री पार्क एवं कैलाश नगर क्षेत्र का दौरा किया और निर्माण कार्य का खाका तैयार किया और एलिवेटेड रोड के रूट की निशानदेही की इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के योजना अभियंता डीडीए के संबंधित अधिकारियों के साथ गांधीनगर के विधायक अनिल बाजपेई और सांसद मनोज तिवारी के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी उपस्थित रहे संयुक्त रूप से दौरा करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण ने योजना और रूट की जानकारी डीडीए के अधिकारियों को दी इसके अलावा दोनों विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से क्षेत्र की निशानदेही भी की आज की संयुक्त कार्यवाही की रिपोर्ट दोनों विभाग अपने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेंगे जिसके बाद कार्य को मूर्त रूप देने की स्थिति तैयार करने के लिए अंतिम दौर की बैठक होगी और सभी जरूरी प्रक्रिया को पूरा कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया जाएगा इस अवसर पर जारी प्रेस बयान में मनोज तिवारी ने कहा की एलिवेटेड रोड बनने के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में जाम की समस्या बीते दिनों की बात हो जाएगी दिल्ली और एनसीआर के लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा जहां आवागमन सुगम होगा वही क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर भी रोक लगेगी क्योंकि घंटों लगने वाले जाम से प्रदूषण की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही थी उन्होंने बताया कि इस से अगले चरण में वजीराबाद से डासना सिग्नल फ्री योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा पूरी कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए विधायक अनिल बाजपेई ने कहा कि दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709 बी मील का पत्थर साबित होगा और जिसका लाभ दिल्ली एवं एनसीआर के लाखों लोगो को प्रतिदिन मिलेगा जो क्षेत्र से आवागमन करते हैं आनंद त्रिवेदी ने बताया कि सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त कियाजा रहा है।
एलिवेटेड रोड बनने के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली होगी जाम मुक्त: मनोज तिवारी
News Publisher