प्रेरणा कक्ष और स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ

News Publisher  

नजीबाबाद, नगर संवाददाता: ग्राम पंचायत लाहक खुर्द में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना सब पढ़े सब बढ़े के अंतर्गत तहसीलदार नजीबाबाद, विधानसभा प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चैधरी ईशम सिंह ने संयुक्त रूप से लाहक खुर्द के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल स्मार्ट क्लास,प्रेरणा कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर शिक्षा चैपाल को संबोधित करते हुए तहसीलदार नजीबाबाद राधेश्याम शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा का स्वरूप बदला है सरकार की मंशा है कि सब पढ़े सब बढ़े आज बेसिक शिक्षा विभाग, सरकार की नीतियों के कारण एवं विभाग में कार्य कर रहे अध्यापकों की लगन निष्ठा और ईमानदारी के कारण लगातार अपना स्थान बना रहा है आज प्राइमरी विद्यालयों में प्राइवेट स्कूलों जैसी अनेक सुविधाएं प्राप्त हो रही है सभी ग्राम वासियों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए विधानसभा प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा मा रमेश सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि समाज में विकास की दौड में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति को भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त हो इस लक्ष्य से हमारी प्रदेश में केंद्र सरकार कार्य कर रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता चैधरी ईशम सिंह ने कहा कि आज बेसिक शिक्षा विभाग का उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री बेसिक शिक्षा मंत्री एवं महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद के कुशल नेतृत्व में शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे सम्मानित अध्यापक अध्यापिकाओ के अथक प्रयासों से विद्यालय का वातावरण एवं शिक्षा के स्तर में लगातार सुधार हो रहा है इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी अध्यापक बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से मा रमेश सिंह, चैधरी ईशम सिंह, भाजपा नेता अरविंद विश्वकर्मा, सभासद नगर पंचायत जलालाबाद दीपक कुमार, जाहिद हुसैन, सुधीर राणा, सुखदेव सिंह, हिमानी ,राजू गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, करण सिंह चैहान, घसीटा सिंह प्रजापति, राकेश प्रजापति, सहदेव प्रजापति, दिलशाद अहमद, महिपाल सिंह, सुजाता रानी,आरती ,हिमानी चैधरी, श्रीमति अजरा, अश्वनी कुमार राजपूत, सुदीप कुमार अजय त्यागी, अकील हैदर,शिवेंद्र विश्नोई, परिमल कुमार, वसीम अहमद, शौवीर सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *