नजीबाबाद, नगर संवाददाता: बिजनौर एसआईबी टीम ने मालन नदी के किनारे स्थित एक नमकीन फैक्ट्री पर कर छापा मारकर कर अपवंचन के मामले में जांच की। फैक्ट्री पर अचानक छापा मारकर जांच होने से हड़कंप मच गया। एसआईबी टीम के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रमोट सीटीओ सीमा गोयल व नरेंद्र कुमार ने खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर कागजों की जांच की। इस संबंध में एसआईबी नन्दू लाल सोनी ने बताया कि जिले में किसी भी कीमत पर कर अपवंचन नहीं करने दिया जाएगा। उनके निर्देशन में एसआईबी की टीम कर अपवंचन रोकने के लिए जिले में लगातार छापामारी कर जांच कर रही है।
नमकीन फैक्ट्री पर छापा मारकर कर अपवंचन के मामले में की जांच
News Publisher