गाली गलौचे का विरोध करने पर दंबगों ने भाई बहन को घर में घुसकर पीटा

News Publisher  

सिकंदराबाद, नगर संवाददाता: कोतवाली क्षेत्र के मौहल्लें में गाली गलौच का विरोध करने पर आरोपी दंबगों ने बहन व उसके भाई को घर में घुसकर पीटा। पीड़ित की बहन की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

मिली जानकारी के अनुसार कु0 शाहीन पुत्री लईक निवासी मौहल्ला सददीक नगर ने तहरीर देते हुए बताया कि मौहल्ले के ही मोबीन पुत्र नामालूम व इस्माईल पुत्र आस मौहम्मद व दो अज्ञात साथी उसके भाई अरमान से गाली गलौच कर रहे थे। इसका विरोध अरमान ने किया। जिसके बाद चारो दबंग आरोपरी घर में घुस आए और दोनो के साथ मारपीट की। जिसके बाद पीड़िता ने कोतवली पहॅच आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिसपर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *