नई दिल्ली, नगर संवाददाता: बुराड़ी पुलिस ने व्यवसायी से पचास हजार की लूट में मौसा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक नाबालिग को भी इस अपराध में दबोचा है। जानकारी के अनुसार बुराड़ी निवासी पेशे से व्यवसायी शम्मी के घर में मरम्मत का काम हो रहा है। इसी क्रम में पीड़ित 26 फरवरी को स्कूटी से दुकानदार को पचास हजार रुपये देने जा रहे थे। लेबर चैक पर बदमाशों ने रोडरेज के नाम पर पहले पीड़ित से मारपीट की और फिर डिग्गी में रखे पचास हजार लूट लिए। मामले की जांच कर रहे एसआई सत्येंद्र ने सीसीटीवी कैमरे की सहायता से स्कूटी मालिक दीपक को सोमवार को पकड़ा। जांच में मालूम हुआ कि दीपक पीड़ित का मौसा है और सट्टे की लत में लूट की साजिश रच डाली थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लूट में शामिल करन और नाबालिग को भी दबोच लिया। मामले में एक अन्य आरोपी नीरज की तलाश की जा रही है।
मौसा ने रची थी व्यवसायी से लूट की साजिश, पकड़ा गया
News Publisher