नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा के सीमापुरी में सोमवार देर रात गश्त के दौरान पुलिसकर्मी स्कूटी सवार बदमाशों का पीछा करने लगे। तभी अचानक बदमाशों की स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने दौड़े तो बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी पर पिस्टल तान दी। बदमाश गोली चलाते, इससे पहले पुलिसकर्मियों ने उनसे पिस्टल छीन ली और दोनों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक पिस्टल, एक देसी पिस्टल व 14 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस पकड़े गए आरोपी 26 वर्षीय केतन और 25 वर्षीय विभोर शर्मा से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल सर्वेश और महेश सोमवार रात करीब 12 बजे न्यू सीमापुरी इलाके में बाइक से गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवारों पर संदेह होने पर उनका पीछा किया था। आरोपी केतन उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है, जबकि विभोर गाजियाबाद के लोनी में रहता है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।