नई दिल्ली, नगर संवाददाता: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर दक्षिणी निगम ने अस्वच्छता के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति अपनाई गई है। चारों जोन के 100 से अधिक बाजारों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है और निगम अधिकारी उन दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे है जो बाजारों में कूड़ा फैलाकर अस्वच्छता को बढ़ावा दे रहे है। आज दक्षिणी निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए ऐसे दुकानदारों के खिलाफ 153 चालान काटे गए। उल्लंघनकर्ताओं को 500 रुपये का चालान भरना होगा। स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी श्री राजीव जैन ने बताया कि दक्षिणी निगम अपने सभी जोन में विशेष स्वच्छता अभियान चला रहा है। नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि वे निगम का सहयोग करे और अपने आस-पास सफाई बनाए रखे। उन्होंनंे बताया कि नागरिकों और व्यापारियों को भी इन अभियानों से जोड़ना होगा और उनके सहयोग से हम स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में सुधार कर पाएंगे।
दक्षिणी निगम ने कूड़ा फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ 153 चालान काटे
News Publisher