नई दिल्ली, नगर संवाददाता: आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन ने डीयू के छात्रों और शिक्षकों को कोविड की वैक्सीन लगने के बाद ही कॉलेज खोलने की मांग की है। दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों को अप्रैल से खोलने की सुगबुगाहट चल रही है। कॉलेज खोलने को लेकर शिक्षकों में भारी विरोध भी बढ़ रहा है।
डॉ. हंसराज सुमन ने कहा कि, दिल्ली विश्वविद्यालय में जिस तरह से बिना किसी पूर्व तैयारी के कॉलेजों को खोल दिया गया और बिना विद्यार्थियों के शिक्षकों की कक्षा में उपस्थिति तो दिखती है पर सुविधा के नाम पर कॉलेजों की कोई तैयारी नहीं है। हमारी मांग है कि बिना टीकाकरण के कॉलेज न खोले जाएं। उन्होंने डीयू द्वारा कॉलेज खोलने के निर्णय पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कॉलेजों के पास न तो इंटरनेट की सुविधा है, न ही किसी प्रकार का कंप्यूटर कक्ष जहां बैठकर शिक्षक क्लास ले सकें। उनका कहना है कि कॉलेजों को खोलने से पहले छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को वैक्सीन का टीका लगाया जाए। साथ ही छात्रों को मास्क और सेनेटाइजर की सुविधाएं स्वयं कॉलेज उपलब्ध कराए।