नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शिरोमणि अकाली दल के नेता श्री सुरजीत सिंह जीती द्वारा गुरू हरिकृष्ण नगर में करवाए गए अकाली सम्मेलन में संगतों की विशाल एकजुटता में संगत ने इस बार दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी के चुनावों में एक बार फिर से शिरोमणि अकाली दल के पक्ष में वोट देने का ऐलान किया। इस कार्यक्रम के दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा, महासचिव स. हरमीत सिंह कालका व वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा व अन्य गणमान्य शख्सीयतें मौजूद हुईं। इस मौके पर स. सिरसा ने कहा कि दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी की मौजूदा टीम ने अपना हर फर्ज अदा किया है और संगत के लिए जल्दी ही 50 रूपये में एम.आर.आई, सी.टी.स्कैन व अन्य टेस्ट के साथ-साथ बाला साहिब अस्पताल में डायलिसिस सेंटर भी शुरु होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे किसानों की सेवा की बात हो या कोरोना काल में मानवता की सेवा की बात हो, कमेटी ने हमेशा गुरू साहिब के दर्शाए मार्ग पर चलते हुए सेवा की है। स. हरमीत सिंह कालका ने कहा कि दिल्ली की संगत सूझवान है जिसने कमेटी के मौजूदा टीम के कार्यों को देखा है तथा इस बार भी संगत कमेटी की सेवा शिरोमणि अकाली दल की झोली में डालेगी। इस मौके पर प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि कमेटी द्वारा किए गए कार्य प्रशंसायोग्य है तथा कमेटी द्वारा किए गए कार्यों की बदौलत सिखों का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। कार्यक्रम के दौरान स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की अध्यक्षा बीबी रणजीत कौर, कमेटी के संयुक्त सचिव हरविंदर सिंह के.पी, कमेटी सदस्य विक्रम सिंह रोहिणी, परमजीत सिंह चंडोक, निशान सिंह मान, आत्मा सिंह लुबाणा, गुरमीत सिंह भाटिया, युवा नेता जसप्रीत सिंह विक्की मान, गगन सिंह छियासी सहित बड़ी गिनती में दिल्ली कमेटी सदस्य और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने भाग लिया।
दिल्ली कमेटी ने हर मामले में अपनी जिम्मेवारी निभाईः सिरसा
News Publisher