महम विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर आईटी के छापे

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: राज्य सरकार से समर्थन वापस लेने वाले रोहतक जिले की महम सीट से विधायक बलराज कुंडू के गुरुग्राम स्थित तीन ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने बृहस्पतिवार को छापा मारा। बृहस्पतिवार सुबह ही आईटी की टीम कुंडू के शहर में स्थित तीन ठिकानों पर पहुंची। टीम महम विधायक के सेक्टर-62 स्थित ऑफिस, सेक्टर-56 व सेक्टर-28 स्थित जनप्रतिनिधि अपार्ट्मेंट में लगभग एक ही समय पर पहुंची। अचानक पड़े छापे के दौरान आसपास के लोग तरह-तरह के कयास लगाते नजर आए। बताया जा रहा है कि टीम को विधायक के ठिकानों से कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं।

बलराज कुंडू सेक्टर-28 जनप्रतिनिधि अपार्ट्मेंट में ही रहते हैं, और यहां पर आयकर विभाग की टीम काफी देर तक रही। हालांकि, इस बारे में कुंडू की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इनकम टैक्स विभाग ने सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं बल्कि विधायक के दिल्ली, रोहतक समेत देश में अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे। महम से निर्दलीय विधायक कुंडू ने राज्य की पूर्व भाजपा सरकार में सहकारिता मंत्री रहे मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। वहीं, कूंडू किसान आंदोलन को भी पुरजोर समर्थन दे रहे हैं। वह 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में भी शामिल हुए थे। कुंडू की तरफ से सिंघू बॉर्डर पर लंगर का भी आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *