गुरुग्राम, नगर संवाददाता: केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह का बृहस्पतिवार को जिला बार एसोसिएशन द्वारा अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने बनाए जा रहे टावर आफ जस्टिस के साथ लायर्स चैंबर के निर्माण को लेकर जमीन दिलाने को लेकर पुरजोर प्रयास करने का आश्वासन दिया। कहा कि इसे लेकर वह प्रदेश सरकार से बात करेंगे।
जिला बार एसोसिएशन द्वारा यह अभिनंदन समारोह जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया। इसमें राव इंद्रजीत सिंह व कृष्णपाल गुर्जर के अलावा भाजपा की वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद डा. सुधा यादव, गुड़गांव विधायक सुधीर सिगला व सोहना विधायक संजय सिंह भी शामिल हुए। इस मौैके पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वे भी विधि स्नातक हैं। उन्होंने भारत की आजादी आंदोलन में वकीलों द्वारा दिए गए योगदान का स्मरण करवाते हुए कहा कि उस समय आमजन के लिए वकील एक प्रेरणास्त्रोत होते थे। अब भी वकील आमजन के विवादों को सुलझवाने के लिए न्यायालयों में पैरवी करते हैं। उन्होंने वकीलों से भी आग्रह किया कि अपने मुवक्किल की पुरजोर पैरवी करें लेकिन न्यायालय में वहीं बोले जिसके लिए आपका दिल गवाही दे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी चैंबर के लिए जमीन दिलाने को लेकर प्रदेश सरकार से पैरवी करेंगे।
कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि कृषि कानूनों को लेकर देश में जो भी चल रहा है उसमें अधिवक्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह इन तीनों कानूनों को अवश्य पढ़ें। इसमें कुछ भी किसानों के खिलाफ कुछ भी हो तो बताएं। उन्होंने कहा कि सरकार कायदे-कानून से चलती है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिंह दायमा, सचिव निकेश राज यादव, भाजपा नेता प्रवीन त्यागी, पार्षद महेश दायमा, अश्वनी शर्मा, कुलदीप यादव, हेमंत, प्रोफेसर हंसराज यादव व स्वामी धर्मदेव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।